24 फरवरी से रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग 5 महीने से जारी है, लेकिन इसका अभी अंत या इस पर कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. इसी बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख और अभियोजक जनरल को निकाल दिया है. रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइल हमले कर रहा है. इससे अब तक यूक्रेन में 353 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 662 बच्चे घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि सबसे अधिक बच्चों की मौत डोनेट्स्क क्षेत्र में हुई है. खार्किव में 191, कीव में 116 और खेरसॉन में 52 बच्चों की मौत हुई. वहीं, यूक्रेन भी रूस की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पिछले 24 घंटे में यूक्रेन ने रूस के 160 से अधिक सैनिकों को मार गिराया. 17 जुलाई तक यूक्रेन ने रूस के करीब 38,300 सैनिकों को ढेर किया है. देखिए रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट.