युद्ध को 42 दिन हो गए, लेकिन रूसी सेना अब तक यूक्रेन जैसे कमजोर देश पर कब्जा नहीं कर सकी. इसकी एक बड़ी वजह है जैवलिन मिसाइल, जिसने पूरे युद्ध को नया मोड दे दिया. इस मिसाइल के हमलों ने रूसी सेना में हाहाकार मचा रखा है. जैवलिन से पुतिन की टेंशन बढ़ी तो अमेरिका ने यूक्रेन में जैवलिन की सप्लाई बढ़ाने का फैसला किया है. सिर्फ एक मिसाइल जो कि इस युद्ध का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट है. दुनिया इसे जैवलिन मिसाइल के नाम से जानती है. ये जैवलिन पुतिन की सेना के लिए खौफ बना हुआ है. जैवलिन कितना खतरनाक है उसकी कहानी ये तस्वीरें बयां कर रही हैं. इस युद्ध में रूस का सबसे बड़ा हथियार टैंक रहा है, लेकिन यूक्रेन की फौज ने हाथों में जैवलिन ने पूरा खेल ही पलट दिया.
Only one missile is the biggest turning point of the Russia-Ukraine war. The world knows it by the name of the Javelin missile. This javelin remains a threat to Putin's army. These pictures are telling the story of how dangerous Javelin is.