scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अब डेनिप्रो को खंडहर बनाने जा रहा रूस! देखें गौरव सावंत की ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: अब डेनिप्रो को खंडहर बनाने जा रहा रूस! देखें गौरव सावंत की ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन का युद्ध अब महायुद्ध की ओर बढ़ रहा है. 48 वें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने केमिकल हमले का डर जता कर हड़कंप मचा दिया. जेलेंस्की ने दावा किया कि- रूस ने केमिकल हमले की तैयारी कर ली है. केमिकल अटैक मतलब भारी तबाही. यूक्रेन को डर है कि इसका इस्तेमाल मारियोपोल में होगा. वहीं डिनिप्रों में भी रूस ने हमला करने का ऐलान किया है. रूस ने लोगों को शहर खाली करने का अल्टीमेटम तक दे दिया है. खबरों के मुताबिक रूस डिनिप्रो पर मिसाइल अटैक करने की तैयारी में है.

Russia has also announced to attack on Dnipro. Russia has even given an ultimatum to the people to vacate the city. According to reports, Russia is preparing to launch a missile attack on Dnipro.

Advertisement
Advertisement