scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: आम जनता को निशाना बना रहा रूस, यूक्रेनी वीडियोज का क्या है सच?

Russia-Ukraine War: आम जनता को निशाना बना रहा रूस, यूक्रेनी वीडियोज का क्या है सच?

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध बदस्तर जारी है. दोनों देशों की दूसरे दौर की बातचीत में भी बेनतीजा रही है, जल्द ही तीसरे दौर की बातचीत होगी. जहां एक ओर रूस यूक्रेन के हर शहर को धवस्क करने पर अमादा है वहीं यूक्रेनी सेना रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है. कहा जा रहा है कि राजधानी कीव के पास मौजूद Bucha शहर को यूक्रेनी सेना ने फिर कब्जा लिया है. यूक्रेन ने वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टी की है. यूक्रेन ने रूस की बर्बरता के खिलाफ भी कई वीडियो जारी किए. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रूस आम जनता को भी निशाना बना रहा है.

As Russia’s full-scale invasion into Ukraine’s entered the 9th day, one million people have fled Ukraine since Russia’s invasion less than a week ago, an exodus without precedent in this century for its speed. Russia is targeting citizens of Ukraine anonymously, officials release the video. watch video to know more

Advertisement
Advertisement