रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही. शक्तिशाली रूस ने यूक्रेन के शहरों को तहस नहस कर डाला है. लाखों लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं और बचे लोग बंकरों और सुरक्षित जगहों पर नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हैं. बिना रुके लगातार यूक्रेन के बड़े शहरों पर बमबारी और गोलीबारी हो रही है. कीव के रिहाइशी इलाकों में रूसी मिसाइलें और रॉकेट कहर बरपा रही है. इसी बीच संकटग्रस्त देश की राजधानी कीव से आई तस्वीरें मंजर को बयां करने के लिए काफी हैं. देखें
As the Russia-Ukraine war enters in day 23, video shows residential areas of Ukrainian cities being attacked by missiles. Watch video to know more.