scorecardresearch
 
Advertisement

Russia War Strategy: यूक्रेन की जीत नहीं, रूस ने खुद पीछे खींचे कदम...कई शहरों से हटाई फौजें!

Russia War Strategy: यूक्रेन की जीत नहीं, रूस ने खुद पीछे खींचे कदम...कई शहरों से हटाई फौजें!

रूस यूक्रेन के बीच जंग का आज 39 वां दिन है. बातचीत की कोशिश और नरमी के दावों के बीच जोरदार हमले हो रहे है. रूस यूक्रेन के कमोबेश सभी शहरों पर बमबारी कर रहा है. नए नए शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. एनगोदर पर रूस ने भीषण हमला किया. यहां एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिन सड़कों पर लोग गुजर रहे थे उनको निशाना बनाया गया. इसी बीच खबर आई कि यूक्रेन के कई शहरों से रूसी सेना वापस चली गई है, जेलेंस्की ने इस यूक्रेन की जवाबी हमलों की जीत बताई थी, लेकिन जानकारों ने इसे खारिज कर दिया है. खबरों के मुताबिक रूस ने खुद अपनी सेना को वापस लिया है. माना जा रहा है कि ये रूस की नई रणनीति है. देखें राजेश पवार की रिपोर्ट

Russian forces withdrew from many cities in Ukraine, Zelensky described the victory of Ukraine's retaliatory strikes, but experts have rejected it. According to reports, Russia itself has withdrawn its army. It is believed that this is Russia's new strategy. View Rajesh Pawar's report

Advertisement
Advertisement