Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध को आज 67 दिन हो गये हैं लेकिन अब तक रूस इस युद्ध को पूरी तरह जीत पाया है औऱ ना ही यूक्रेन ने हार मानी है इसलिए अब रूस का अगली तैयारी यूक्रेन की पश्चिमी सीमा से लगे देश मोल्दवा में मिलिट्री बेस बनाने की चल रही है. यूक्रेन का आरोप है कि रूस अब मोल्दवा से कीव पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा है. ये ऐसी जगह जहां रूस के लगभग 2 हज़ार सैनिक तैनात हैं और इशारा मिलते ही यूक्रेन पर हमला कर सकते हैं. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: Russia is planning to make military base in Moldova in upcoming days. Watch this video to know what are Putin's plans for this war.