जंग के 32वें दिन भी यूक्रेन पर रूसी हमले जारी हैं. मारियूपोल से लेकर चर्नीहीव तक मिसाइल हमले हो रहे हैं. कई मोर्चे पर यूक्रेन भी डटा है. कीव में अब तक रूसी फौज की एंट्री नहीं हो पाई है. वहीं लगातार जारी हमलों से बर्बाद यूक्रेन की हालत पर अमेरिका भी उसके साथ खड़ा हो गया है. रूस बार बार परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. रूस ने साफ कहा कि अगर कोई देश यूक्रेन की मदद करेगा तो उसे परमाणु हमले को झेलना पड़ेगा. जिसके बाद नाटो ने भी कोरी धमकी दे डाली और कहा कि अगर रूस ने ऐसा कुछ भी किया तो इसके दोगुने उसे इसके दोगुने अंजाम भुगतने पड़ेंगे.
Russia is repeatedly threatening nuclear attacks. Russia clearly said that if any country helps Ukraine then it will have to face nuclear attack. After which NATO also gave a blank threat and said that if Russia did anything like this, then it would have to face twice its consequences.