scorecardresearch
 
Advertisement

Putin's Nuclear Threat: सीक्रेट न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ नजर आए पुत‍िन, देखें उसका इनसाइड लुक

Putin's Nuclear Threat: सीक्रेट न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ नजर आए पुत‍िन, देखें उसका इनसाइड लुक

रूस-यूक्रेन युद्ध के 50 दिन होने को आये हैं लेकिन पुतिन के तेवर हैं कि ढीले पड़ने के बजाय और ज्यादा सख्त होते जा रहे हैं. अब वो दुनिया को अपने न्यूक्लियर तेवर दिखा रहे हैं. पुतिन ने एक हफ्ते में दूसरी बार अपने न्यूक्लियर ब्रीफकेस का सार्वजनिक प्रदर्शन किया है और अब पुतिन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंके के साथ हैं और पुतिन के एक बॉडीगार्ड के हाथ में न्यूक्लियर ब्रीफकेस दिख रहा है. देखने में पुतिन का ये न्यूक्लियर ब्रीफकेस किसी साधारण ब्रीफकेस की तरह ही है लेकिन इस ब्रीफकेस में न्यूक्लियर हमले से जुड़े दस्तावेज और अलर्ट अलार्म है. देखें पुतिन के न्यूक्लियर ब्रीफकेस का इनसाइड लुक.

Putin hasn't slowed down since the Russia-Ukraine war erupted almost 50 days ago. He constantly poses a nuclear threat to the world. This week, Putin displayed his secret nuclear briefcase twice. Check out this video for more information.

Advertisement
Advertisement