scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Suspended: UNHRC से रूस बेदखल, यूक्रेन के ख‍िलाफ जंग पर होगा क‍ितना असर

Russia Suspended: UNHRC से रूस बेदखल, यूक्रेन के ख‍िलाफ जंग पर होगा क‍ितना असर

बूचा नरसंहार पर भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में भारत ने बूचा नरसंहार की निंदा की और इसकी स्वतंत्र जांच की मांग का समर्थन भी किया है. आज संसद में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर में यूक्रेन युद्ध पर भारत सरकार का स्टैंड क्लियर किया है. इसी बीच 93 देशों ने रूस के खिलाफ वोट दिया, जिसके बाद UNHRC से रूस को बेदखल कर दिया गया है. राजेश पवार की रिपोर्ट में देखें क्या यूक्रेन युद्ध पर इसका कोई असर पड़ेगा. क्या पुतिन अपने कदम पीछे खींचेंगे या और ज्यादा घातक होंगे वार.

In the United Nations Security Council (UNSC) meeting, India condemned the Bucha massacre and supported the demand for an independent investigation. Indian External Affairs Minister S. The Indian government's stand on the Ukraine war in Jaishankar has been cleared. Meanwhile, 93 countries voted against Russia, after which Russia has been expelled from the UNHRC.

Advertisement
Advertisement