पश्चिम रूस में एक विमार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में पोलैंड के राष्ट्रपति सवार थे. पौलेंड के राष्ट्रपति को लेकर यह विमान रुस के मॉस्को से स्वोलेंस्क जा रहा था. हादसे में पोलैंड के राष्ट्रपति लेख कास्जिंसकी की भी मौत की खबर है.