scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मदद करने वाले देशों पर रूस ने किया 'गैस' वाला पलटवार

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मदद करने वाले देशों पर रूस ने किया 'गैस' वाला पलटवार

Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध शुरू होने के साथ ही पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन युद्ध के दो महीने बाद अब रूस ने यूरोपियन देशों पर अपने तरीक़े से एक्शन लेना शुरू कर दिया है. रूस ने गैस और तेल की सप्लाई के बदले भुगतान के लिए अपनी शर्तें रख दी हैं और जो देश रूसी करेंसी रूबल में पेमेंट नहीं कर रहे उनकी गैस सप्लाई बंद कर रहा है. इस कड़ी में पहला नाम पोलैंड का आया है जिसे अब रूस की गैस तेल कंपनी गैज़प्रॉम ने गैस देने से इनकार कर दिया है. देखें वीडियो.

Amid war with Ukraine, Russia suspended natural gas supplies for Poland & Bulgaria. Watch this video to know what further actions they are going to take?

Advertisement
Advertisement