scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तीसरे वर्ल्ड वॉर को न्यौता? देखें

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तीसरे वर्ल्ड वॉर को न्यौता? देखें

Russia Ukraine War: यूक्रेन का कीव में जो युद्ध का मैदान बना हुआ है, आजतक की अलग-अलग टीम यूक्रेन के अलग अलग हिस्सों से आप तक सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें पहुंचा रही है. आपको बताएंगे 17वें दिन का पूरा हाल. इस जंग से निकल रही विश्व युद्ध की आहट से कभी परमाणु हमले की धमकी, कभी जैविक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप. यूक्रेन के युद्ध का मैदान दुनिया के लिए जंग का मैदान बन चुका है. जहां नाटो और रूस की टशन की सजा यूक्रेन भुगत रहा है. दोनों तरफ से बड़े-बड़े हथियारों की धमकी दी जा रही हैं. जहां एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ किया है कि अब नाटो और रूस की जंग हुई तो दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के लिए तैयार रहे. देखिए ये एपिसोड.

Russia's invasion of Ukraine entered its 17th day on Saturday. The threat of nuclear attack, allegations of biological weapons, the threat of world war is emanating from the Russian invasion of Ukraine. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement