Russia-Ukraine War: यूक्रेन की जंग में सबसे ज्यादा बम अभी राजधावी कीव की जमीन पर ही गिर रहे हैं. जिसके बाद चारों तरफ तबाही की तस्वीरें नजर आती हैं. इसी त्रासदी से लोगों को बचाने के लिए कीव के आसमान में अलर्ट का सायरन गूंजता है. इस दौरान आज रूस ने सीज फायर का भी ऐलान किया जिससे पहले जिन भी शहरों में सीजफायर होना था वहां के नागरिकों को बाहर निकाला गया. बता दें कि ICRC की एक टीम यूक्रेन में हो रही सीजफायर के दौरान सुरक्षित बाहर निकाले जा रहे लोगों का ध्यान रखेगी. ये टीम सीजफायर वाले शहरों से निकलने जा रहे सभी लोगों के लिए खाना, पानी और दवाइयों की व्यवस्था करेगी. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: On day 10 of the Russian invasion in Ukraine, Russia declared a temporary ceasefire in the Ukrainian cities of Mariupol and Volnovakha to allow civilians to leave. Watch Video to know more.