scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan पर Taliban के कब्जे से कई देश खौफजदा, Russia से की ये मांग

Afghanistan पर Taliban के कब्जे से कई देश खौफजदा, Russia से की ये मांग

Afghanistan पर Taliban के कब्जे के बाद से Asian countries डरी हुई हैं, Uzbekistan, Tajikistan, Kyrgyzstan जैसे देश अपनी Security बढ़ा रहे हैं. रूस को कई देशों से हथियार सप्लाई के ऑर्डर मिले हैं. रूस ने गुरुवार को बताया कि उसे अफगानिस्तान की सीमा से लगे सेंट्रल एशिया के देशों से हथियारों और हेलीकॉप्टरों के नए ऑर्डर मिले हैं.  तालिबान के सत्ता में आने के बाद से चिंतित इन देशों में रूस का सैन्य ठिकाना भी है. आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के मुताबिक रूस के सरकारी हथियार निर्यात 'रोसोबोरोन एक्सपोर्ट' के प्रमुख अलेक्जेंडर मिखेव ने बताया, "हम पहले से ही रूसी हेलीकॉप्टरों, हथियारों और आधुनिक सीमा सुरक्षा प्रणालियों की आपूर्ति के लिए क्षेत्र के देशों से मिले ऑर्डर पर काम कर रहे हैं."  Uzbekistan, Tajikistan, Kyrgyzstan जैसे देशों ने Russia के President Vladimir Putin से क्या क्या मांगें की हैं, जानिए

Advertisement
Advertisement