संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग का रूस ने समर्थन किया है. China में हुए Global Peace Forum में Russia ने UNSC के विस्तार के लिए India और Brazil को permanent seat पर चर्चा के लिए अपनी सहमति जताई लेकिन Germany और Japan को समर्थन देने से इनकार किया. UNSC के पांच स्थायी सदस्य देशों रूस, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के पास किसी भी मुद्दे पर वीटो का अधिकार भी होता है.