रूस-यूक्रेन जंग का आज 63 वां दिन है. जंग के 62 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. बेबसी और बर्बादी का आलम ये है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव तक की पहल शांति की कोई गारंटी लाती नहीं दिख रही. रूस ने डोनबास के क्रास्नी में रेल नेटवर्क पर हमला किया और हथियार सप्लाई को तबाह कर दिया. देखें ये रिपोर्ट.
Russian missiles and warplanes hit railway stations in Krasnyi of Donbas in Ukraine to cut arms supply routes. Watch video to know more.