यूक्रेन में जंग के हालात और भी भयंकर होते जा रहे हैं. 28वें दिन भी रूस के हमले धीमे पड़ने की बजाय और तेज होते जा रहे हैं. मारियूपोल के इंडस्ट्रियल इलाकों में मंगलवार को रूस ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं. खारकीव, खेरसन, लुहान्स्क और दोन्त्स्क में भी भीषण हमले हो रहे हैं. कीव और आसपास के इलाकों में रूसी और यूक्रेनी फौजों के बीच आमने-सामने की जंग शुरू हो गई है. यूक्रेनी फौज ने रूस के कई फौजियों को बंधक बनाने का वीडियो भी जारी किया है. खेरसन समेत कुछ इलाकों में रूसी फौज लंबी होती जंग की खीझ आम लोगों पर उतारने लगी है और ऐसे हालात के बीच रूस ने एक बार फिर परमाणु हमले की चेतावनी दी है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का कहना है कि अगर रूस के अस्तित्व पर संकट आया तो वो परमाणु हमले का इस्तेमाल भी कर सकता है. देखें पूरी रिपोर्ट.