अगर आप यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच मरियूपोल में स्थित पोर्ट की बात करें तो यह यूक्रेन के लिए व्यापार के मद्देनजर काफी अहम है. रूसी सेना ने इस जगह को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है. अब मरियूपोल का ये पोर्ट लगभग रूसी नियंत्रण में आ गया है. इस जगह पर यूक्रेन की करोड़ो रूपये की आमदनी होती है, लेकिन अब रूस इसको नए तरह से बनाकर कमर्शियल उपयोग करने की तैयारी कर रहा है. यूक्रेन की आर्थिक व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है कि वह वापस इस इलाके को हासिल कर सके. देखें आजतक रिपोर्टर की मरियूपोल से ग्राउंड कवरेज.