यूक्रेन में आज रूस ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया. सुबह होने से पहले ही रूस ने समंदर और हवा के जरिए यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए. बमवर्षकों से बम और मिसाइल दागे गए तो युद्धपोत और सबमरीन से क्रूज मिसाइल की बौछार की गई. दावा किया जा रहा है कि ये क्रीमिया पर हुए ड्रोन हमले का बदला है.
Russia has once again shown its fierce form in Ukraine. Russia made rapid attacks on Ukraine by sea and air. Cruise missiles were fired from warships and submarines. Watch this report to know more.