रूस में हवा में दो लडाकू विमानों के टकराने से एक पायलट की मौत हो गई. दोनों विमान रूसी वायुसेना के रशियन नाइट्स एयरोबैटिक ग्रुप के थे. शुरुआती रिपोर्ट में पायलट की गलती की बात सामने आ रही है. हवा में हुई टक्कर के बाद एक विमान रिहायशी इलाके में जा गिरा.