क्या कल से ही यूक्रेन-रूस में युद्ध का आगाज हो जाएगा? यूक्रेन के राष्ट्रपति के दावों के बाद आशंकाओं के बादल मंडरा रहे हैं. आखिर कितना तैयार है रूस? दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. आमने सामने सेनाएं हैं, बम बारूद, लड़ाकू विमान सब तैयार है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि रूस 16 फरवरी से ही हमले कर सकता है. रूस-यूक्रेन के बीच जो कुछ चल रहा है, उससे वाकई गंभीर हालात के संकेत मिल रहे हैं. खतरा कितना बड़ा है, ये समझने के लिए देखें रूस और यूक्रेन बॉर्डर की एक्सक्सूलिव तस्वीरें के जरिए.