scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: नस्लों को बर्बाद करने की क्षमता वाले केमिकल हथियार आखिर हैं क्या? समझें

Russia-Ukraine War: नस्लों को बर्बाद करने की क्षमता वाले केमिकल हथियार आखिर हैं क्या? समझें

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को पूरी तरह से बर्बाद कर देना चाहते हैं. ऐसा करने में पुतिन के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है. परमाणु बम की तरह केमिकल वेपन भी नस्लों को बर्बाद करने वाला हथियार है. अमेरिका को शक है कि पुतिन जल्द ही इसका इस्तेमाल यूक्रेन में कर सकते हैं. इससे बचने के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को जरूरी उपकरण भेजने भी शुरू कर दिए हैं. क्या अब यूक्रेन की जंग में सबसे खौफनाक हथियार की एंट्री होने वाली है? केमिकल वेपन का एक सिलेंडर यूक्रेन के लोगों को मौत की नींद सुला सकता है. अमेरिका ने आशंका जताई है कि यूक्रेन पर रूस केमिकल अटैक कर सकता है. ऐसे में यूएस की ओर से यूक्रेन को केमिकल हथियार मुहैया कराए जाएंगे.

The United States is providing Ukraine with lifesaving equipment and supplies in case Russia deploys chemical or biological weapons in its attack against the nation. In this video, watch what are chemical weapons.

Advertisement
Advertisement