scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव में आज रूस का युद्ध विराम का ऐलान, जबरदस्त धमाके से दहला लुहांस्क

Russia-Ukraine War: कीव में आज रूस का युद्ध विराम का ऐलान, जबरदस्त धमाके से दहला लुहांस्क

यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने चार इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया है. इससे भारतीय छात्रों को भी राहत मिलेगी. यूक्रेन के जिन चार इलाकों में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है उसमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल, खारकीव और सुमी शामिल है. वहीं, एक शक्तिशाली विस्फोट ने लुहान्सक शहर को हिलाकर रख दिया है, रिपोर्टों के अनुसार एक तेल डिपो में आग लग गई है. चश्मदीदों के मुताबिक, सिटी सेंटर में तेज धमाका साफ सुनाई दे रहा था. रूस-यूक्रेन जंग में हो रही तबाही के बीच एक राहत देने वाली तस्वीर भी सामने आई. इस तस्वीर में एक यूक्रेनी लड़की को वायलिन बजाते देखा जा सकता है.

The war, now in its 12th day, has caused 1.5 million people to flee Ukraine. Meanwhile, Russia has declared ceasefire in Kyiv, Mariupol, Kharkiv, Sumy from 12.30 pm onwards.

Advertisement
Advertisement