यूक्रेन के जर्रे-जर्रे पर जंग का असर दिख रहा है. 49 दिन बाद भी मिसाइलों की बारिश नहीं थमी है. इस बीच पुतिन लगातार न्यूक्लियर ब्रीफकेस दुनिया को दिखा रहे हैं. बता रहे हैं कि रूस चौबीसों घंटे तैयार है, एटम गिराने की पूरी तैयारी है. युद्ध के दौरान न्यूक्लियर ब्रीफकेस का महत्व काफी बढ जाता है. रूसी न्यूक्लियर ब्रीफकेस को चेगेत कहा जाता है. माउंट चेगेत के नाम पर इसका नाम चेगेत रखा गया है. रूस में जब नया राष्ट्रपति चुना जाता है तो पुराने राष्ट्रपति उन्हें बाकायदा सेरेमनी में चेगेत सौंपते हैं. तीन दिन पहले पुतिन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनके साथ खड़े एक शख्स के हाथों में न्यूक्लियर ब्रीफकेस दिख रहा था. अब बेलारूस से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भी पुतिन न्यूक्लियर ब्रीफेकेस के साथ नजर आ रहे. वीडियो में समझें क्यों रूसी न्यूक्लियर ब्रीफकेस से खौफ खाती है दुनिया.