रूस-यूक्रेन जंग को 12 दिन हो चुके हैं और भीषण जंग अब भी जारी है. यूक्रेन में मुकाबले की क्या स्थिति है. ये सब जानते हैं कि कीव का कूच कर रही है रूसी सेना. आजतक लगातार रूस-यूक्रेन जंग के हर अपडेट आप तक पहुंचा रहा है. आजतक की संवाददाता श्वेता सिंह ने अंडर ग्राउंड बंकर से यूक्रेनी सेना से खास बातचीत की. इस दौरान यूक्रेनी सेना के कमांडर ने बताया कि रूसी सेना यहां आकर कीव पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा बिल्कुल नहीं करने देंगे और हमें पता है कि जीत हमारी ही होगी. हम रूसी सेना को ये हक बिल्कुल नहीं दे सकते कि वो यहां आकर हमारे लोगों और परिवारों पर आकर आक्रमण करे. देखें पूरी वाडियो.
The Russia-Ukraine conflict which has been taken the form of extensive war is witnessing various ups and downs each day. Now, the conflict has been transformed into warfare. Aaj Tak is constantly giving you every update on the Russia-Ukraine war. Aaj Tak correspondent Shweta Singh had a special conversation with the Ukrainian Army from the underground bunker. During this, the Ukrainian military Commander said that the Russian army wants to come here and capture Kyiv, but we will not allow it to happen at all and we know that victory will be ours. Watch full video.