scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Battle Day 18: चेरनीहिव में रूस का बड़ा हमला, कई इमारतों में आग

Russia-Ukraine Battle Day 18: चेरनीहिव में रूस का बड़ा हमला, कई इमारतों में आग

रूस और यूक्रेन की जंग का आज 18वां दिन है. रूस-यूक्रेन की जंग थमने की बजाय बढ़ रही है. रूसी सेना लगातार हमले कर रही है. यूक्रेन के अधिकतर शहर जल रहे हैं. गोलाबारी से सरकारी इमारतें और घर तबाह हो गए हैं. वहीं जेलेंस्की ने पुतिन को बातचीत का ऑफर दिया है. वहीं चेरनीहिव में रूसी सेनाओं ने फिर हमला किया है. ताबड़तोड़ होते हमलों में कई इमारते तबाह हो गई. वीडियो में देखें कैसे इमारतें धू-धू कर के जल रही है. दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन युद्ध के बीच में ऐसी तस्वीरें और डराने वाली हैं.

Russian forces have attacked again in Chernihiv. Many buildings were destroyed in the swift attacks. See in the video how the buildings are burning with smoke. The fire department reached the spot, rescue operation is being conducted to save the people. But in the middle of the war, such pictures are even more intimidating.

Advertisement
Advertisement