scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: समझें रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति व अन्य पहलुओं को एक्सपर्ट्स ने नजरिये से

Russia-Ukraine War: समझें रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति व अन्य पहलुओं को एक्सपर्ट्स ने नजरिये से

छठे दिन रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग और तेज हो चली है. खारकीव बड़े धमाके से दहल गया. मिसाइल अटैक में सरकारी इमारत आग के गोले में बदल गई. रूसी फौज ने सूमी में यूक्रेन के मिलिट्री बेस को भी उड़ा दिया. इस हमले में 70 यूक्रेन के सैनिक मारे गए. रूस कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. कीव से 25 किलोमीटर की दूरी पर रूसी की बड़ी फौज खड़ी है. रूसी अमला करीब 64 किलोमीटर लंबा है जो हमले के लिए तैयार है. यूक्रेन में हाहाकार मचा है, लोगों को अपना मुल्क, अपनी जमीन छोड़नी पड़ रही है. ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. आजतक के वॉर रूम से समझें इस युद्ध के अलग-अलग पहलू.

On the sixth day, the war between Russia and Ukraine has intensified. The Russian army blew up a government building in the missile attack and a Ukrainian military base in Sumy. 70 Ukrainian soldiers were killed in this attack. A large Russian army is standing at a distance of 25 km from Kyiv. Understand the different aspects of this war from Aaj Tak's war room.

Advertisement
Advertisement