scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने दिया युद्ध के दूसरे चरण को आमंत्रण, पुतिन करेंगे किन मारक हथियारों का प्रयोग?

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने दिया युद्ध के दूसरे चरण को आमंत्रण, पुतिन करेंगे किन मारक हथियारों का प्रयोग?

क्या रूस जंग का दूसरा चरण शुरू करेगा? पुतिन के बयान से ऐसे संकेत मिले है. जेलेंस्की की चिट्ठी और चिट्ठी में लिखी शर्तें, उनके गुस्से का कारण हैं. यानी अब यूक्रेन युद्ध का दूसरा फेज़ शुरू होने वाला है. यूक्रेन पर दूसरे फेज़ में हमला करने वाले हथियारों की लिस्ट में पहला नाम है- 3M-54 कैलिबर मिसाइल जो रूस की एक क्रूज मिसाइल है. इसकी लंबाई 6 मीटर से लेकर 9 मीटर तक होती है और वज़न 1 हज़ार 300 किलोग्राम से लेकर 2 हज़ार 300 किलोग्राम तक होता है. ये मिसाइल अपने साथ 400 से 500 किलो Warhead यानी विस्फोटक लेकर चलती हैं. इस मिसाइल की रेंज 220 किलोमीटर से लेकर साढ़े चार हज़ार किलोमीटर तक है. युद्ध का दूसरा चरण कैसा होगा, रूस किन हथियारों का प्रयोग कर सकता है, इसकी पूरी जानकारी दे रही हैं हमारी सहयोगी श्वेता सिंह

Zelensky's letter and the terms in the letter are the reason for Putin's anger. That is, now the second phase of the Ukraine war is about to begin. How will the second phase of the war be, what weapons Russia can use, our colleague Shweta Singh is giving complete information.

Advertisement
Advertisement