रूस और यूक्रेन की बीच जंग का आज 8वां दिन है. जब यूक्रेन बारूदी धमाकों से दहल रहा है, तब एक इंसानी तस्वीर सामने आई है. जहां सैंकड़ों लोग रूसी सेना को रोकने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच शुक्रवार को यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia) पर भी हमला हुआ. दरअसल रूस की सेना जेपरिजिया की ओर बढ़ रही है, जहां सबसे ज्यादा परमाणु रिएक्टर हैं. जहां रूस के हमले से एक ऑयल टैंकर जल उठा. यूक्रेन को डर है कि कहीं न्यूक्लियर हमले से पहले ही कहीं परमाणु विस्फोट ना हो जाए.
Ukraine Experts fear that there may be a nuclear explosion before the nuclear attack. The Zaporizhzhia nuclear power plant in Ukraine, the largest of its kind in Europe, was on fire early on Friday after an attack by Russian troops, the mayor of the nearby town of Energodar said. Ukrainian authorities reported Russian troops were stepping up efforts to seize the nuclear plant and had entered the town with tanks.a