scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict Impact On India: रूस और यूक्रेन में जंग हुई तो भारत को भी होगा बड़ा नुकसान! समझिए क्यों

Russia-Ukraine Conflict Impact On India: रूस और यूक्रेन में जंग हुई तो भारत को भी होगा बड़ा नुकसान! समझिए क्यों

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का असर भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ने वाला है क्योंकि रूस कच्चे तेल के उत्पादन में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति है और भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है. इसके अलावा भारत के रूस और यूक्रेन के साथ व्यापारिक संबंध हैं. अगर युद्ध होता है तो इन दोनों देशों से होने वाले व्यापार पर बुरा असर पड़ना तय है. साल 2020 में भारत- यूक्रेन के बीच लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार हुआ इसमें भारत ने यूक्रेन से करीब 15 हज़ार करोड़ रूपये का सामान मंगाया इसमें मुख्य रूप से खाने का तेल था, जिसकी कीमत लगभग 11 हज़ार करोड़ रूपये थी. देखें ये रिपोर्ट.

The Russian defence ministry said its forces were pulling back after exercises in military districts near Ukraine. But the US Secretary of State said key Russian units were moving towards the border, not away. In case a conflict does break out, what will its repercussions be for India. Watch this report.

Advertisement
Advertisement