scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: युद्ध की आहट के बीच रूस ने परमाणु हथियारों से यूक्रेन को डराया!

Russia-Ukraine Conflict: युद्ध की आहट के बीच रूस ने परमाणु हथियारों से यूक्रेन को डराया!

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बरकरार है, हालात बदलते नहीं दिख रहे. नाटो देशों के दबाव के बाद भी रूस अपनी ताकत का अहसास करा रहा है. लगातार युद्धाभ्यास कर वो संकेत दे रहा है कि युद्ध का आगाज कभी भी हो सकता है. इन सबके बीच बातचीत की कोशिशें जारी हैं. रूस भी अपनी तैयारियों को परखने में जुटा है. महायुद्ध के खतरे की आहट से उपजे माहौल में रूस युद्धाभ्यास करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है. रूस ने परमाणु हमला करने में सक्षम RS-24 Yars मिसाइल का परीक्षण भी किया जिसे ट्रक से ले जाकर कहीं से फायर किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Russian President Vladimir Putin on Saturday launched strategic military drills involving ballistic missiles amid rising tensions over Ukraine. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement