रूस-यूक्रेन के युद्ध के चलते यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. दोनों देशों में वार-पलटवार जारी है. एक ओर यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसने रूस के 7 विमान मार गिराए हैं तो वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल से हमला किया है. मिसाइल हमले की वजह से कीव में एक इमारत धधक उठी. कीव में हालात आज सुबह से ही बिगड़े हुए हैं. वहां दो धमाके सुनाई दिए हैं. यूक्रेन से लगातार दर्दनाक मंजर सामने आ रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Russia on Thursday invaded Ukraine despite several sanctions by the West and other nations. On the second day of the war, another Missile was launched in Ukraine. Due to a missile attack, a building in Kyiv caught fire. Watch the video for more information.