scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: भारत के लिए 2 मोर्चो पर बढ़ रहा खतरा

Russia-Ukraine Conflict: भारत के लिए 2 मोर्चो पर बढ़ रहा खतरा

जैसे-जैसे यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे दुनिया के लिए दो फ्रंट पर खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां ये भी समझना जरूरी है कि तनाव बढ़ा तो भारत को 2 मोर्चो पर अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा. महायुद्ध का नया खतरा सिर उठाने लगा है. यूक्रेन और रूस का बॉर्डर दुनिया के लिए युद्ध का ट्रिगर प्वाइंट बन गया हैं. बॉर्डर पर सेनाओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है तो सुपरपावर अमेरिका और रूस के बीच हर नए दिन के साथ तल्खी बढ़ती जा रही है. ताजा हालात को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बीच बीतचीत होनी है. ये बातचीत यूक्रेन-रूस विवाद को लेकर होगी. माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान आगे का रोडमैप तय होगा. देखिए ये रिपोर्ट.

As tensions between Ukraine and Russia continue to rise, the threat to the world economy is increasing. Amid all this India will have to go through a lot of challenges on two fronts. Watch this report.

Advertisement
Advertisement