scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Crisis: NATO सेनाओं की क्या है वो घेराबंदी, जिसकी वजह से भड़क गए रूसी राष्ट्रपति पुतिन

Ukraine Crisis: NATO सेनाओं की क्या है वो घेराबंदी, जिसकी वजह से भड़क गए रूसी राष्ट्रपति पुतिन

जंग हो या फिर खेल माइंड गेम का अपना महत्व है. पुतिन ने नरमी के संकेत दिए तो बाइडेन गरम हो गए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका नाटो के इलाके में मौजूद एक-एक इंच जमीन की रक्षा पूरी ताकत के साथ करेगा. किसी भी नाटो देश के खिलाफ हमला सभी के खिलाफ हमला माना जाएगा. अमेरिका और नाटो का यही रवैय्या पुतिन की चिंता का असली कारण है. 1949 से यूरोपीय देश नाटो का हिस्सा बन रहे हैं. पिछले 71 सालों में यूरोप के इक्का दुक्का देशों को छोड़ दें तो तकरीबन हर देश खुद को नाटो का हिस्सा बना चुके हैं.

Ukrainians defied pressure from Moscow with a national show of flag-waving unity Wednesday, while the U.S. warned that Russia had added as many as 7,000 troops near Ukraine’s borders despite Kremlin declarations that forces were being pulled back from the region. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement