scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: रूस की कथनी और करनी में फर्क क्यों? देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

Russia-Ukraine Conflict: रूस की कथनी और करनी में फर्क क्यों? देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

आजतक की टीम इस वक्त यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद है. वही यूक्रेन जहां भारत समेत पूरी दुनिया की निगाहें कई दिनों से जमी हैं. रूसी फौज ने यूक्रेन को घेर रखा है, तनाव चरम पर है, लेकिन स्थिति बेहद अजीबोगरीब भी है. सवाल ये है कि रूस आखिर चाहता क्या है? अगर पुतिन यूक्रेन पर हमला करना चाहते हैं तो फिर उन्हें किस बात का इंतजार है, अगर हमला नहीं करना चाहते तो इतने दिनों से उनकी सेना यूक्रेन बॉर्डर पर क्यों जमा है? एक तरफ पुतिन ये भी कह रहे हैं कि वो इस मुद्दे को बातचीत से ही सुलझाएंगे, लेकिन दूसरी ओर उनके समर्थन वाले यूक्रेनी विद्रोहियों ने फायरिंग शुरु कर दी है. गोलाबारी में एक स्कूल बिल्डिंग भी निशाने पर आ गई. यही सब हालात हैं जिसके चलते अमेरिका समेत बाकी NATO देश ये मानने को कतई तैयार नहीं हैं कि रूस पीछे हटेगा, लिहाजा रूस को चेतावनी पर चेतावनी दी जा रही है. लेकिन पुतिन को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Amid ongoing tension between Moscow and Kyiv, several countries have asked their citizen to leave Ukraine fearing growing uncertainties in the region. Watch this ground report from Ukraine.

Advertisement
Advertisement