scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन-रूस में छिड़ने वाली है जंग, कैसे हैं कीव में हालात? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन-रूस में छिड़ने वाली है जंग, कैसे हैं कीव में हालात? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

रूस और यूक्रेन को लेकर दुनिया के देशों की जुबानें और तोपें दोस्त दुश्मन की पहचान करने लगी हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के अलगावादी असर वाले दो हिस्सों को अलग करके नए देश के तौर पर पहचान पेश कर दी है. पुतिन लगातार अडे हुए हैं और यूक्रेन पर चोट के बाद यूएन से लेकर अमेरिका तक में हडकंप मच गया है. अमेरिका ने नए हिस्से पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं तो यूएन ने अहम बैठक में रुस के कदम को संप्रभुता पर चोट करार देकर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच आपको यूक्रेन के कीव शहर लिए चलते हैं, जहां युद्ध के मंडराते बादलों के बीच हमारे संवाददाता गौरव सावंत मोर्चे पर डटे हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement