scorecardresearch
 
Advertisement

Russia, Ukraine में छिड़ेगी भीषण जंग! देखें दुनिया के बड़े देशों की कैसे बढ़ी टेंशन

Russia, Ukraine में छिड़ेगी भीषण जंग! देखें दुनिया के बड़े देशों की कैसे बढ़ी टेंशन

एक तरफ रूस है तो दूसरी तरफ चीन. अमेरिका इन दोनो ही देशों को हल्के में नहीं ले सकता. क्योंकि बात सिर्फ जंग की नहीं है, बल्कि अगले सुपर पॉवर की भी है. अब पुतिन यूक्रेन को लेकर जो भी फैसला लेते हैं, उसका असर यूरोप पर तो पड़ेगा ही, लेकिन इसका सीधा असर अमेरिका पर भी पड़ेगा. सैन्य शक्ति की बात करें तो रूस और यूक्रेन के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है. फिर भी इन दोनो की वजह से पूरी दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के अंदेशे से सहमी हुई है. यूक्रेन की सीमा को रूस ने चारों तरफ से जिस तरह से घेरा हुआ है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. देखिए.

America can not afford to take Russia and China for granted. This is not only about the war but it is more about the next super power. Now whatever decision Putin takes regarding Ukraine, it will have an impact on Europe, but it will also have a direct impact on America. Watch.

Advertisement
Advertisement