scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Crisis: रूस ने गहरे किए जंग के बादल, पूर्वी यूक्रेन को दी अलग देश की मान्यता

Russia-Ukraine Crisis: रूस ने गहरे किए जंग के बादल, पूर्वी यूक्रेन को दी अलग देश की मान्यता

Russia-Ukraine Crisis: रुस-यूक्रेन संकट के बीच रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने सीधा दखल देकर जंग के बादलों को और गहरा कर दिया है. पुतिन ने देश के नाम संबोधन में यूक्रेन के टुकड़े करने का एलान करके दुनिया के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया. पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन को अलग देश की मान्यता दे दी है और के नेताओं के साथ मिलकर इस मसौदे पर हस्ताक्षर भी किए. हालांकि यूरोपीय संघ पुतिन के इस फैसले के खिलाफ है और इंटरनेशनल कानून पर चोट बताकर तनातनी का दौर शुरु हो चुका है. यूरोपीय संघ के ने पुतिन के फैसले को मिन्स्क समझौते का भी उल्लंघन बताया है. देखिए.

The Russian President Vladimir Putin announced the independence of two separatist regions of Ukraine - Donetsk and Lugansk - in the early hours of Tuesday. Putin has recognized eastern Ukraine as a separate country and signed a friendship and aid agreements with the leaders of the country. Although the European Union is against Putin's decision. Watch.

Advertisement
Advertisement