scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine: जंग से पहले ही रूस ने शुरू किया युद्धाभ्यास, परमाणु हथियारों का दिखाया दम

Russia-Ukraine: जंग से पहले ही रूस ने शुरू किया युद्धाभ्यास, परमाणु हथियारों का दिखाया दम

Russia-Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन दोनों देशों के अंदर जो हलचल है, उससे संकेत साफ हैं कि युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति लगातार ये कह रहे हैं कि हमारी सीमाओं पर रूस ने सैन्य ताकत बढ़ा दी है और अलगाववादियों के जरिए युद्ध छेड़ दिया गया है. वहीं रूस, यूक्रेन समेत उसके समर्थक देशों को अपने युद्धाभ्यास से कड़ा संदेश दे रहा है और इसके जरिए वो अपनी मंशा भी जाहिर कर रहा है. विश्व युद्ध के खतरे के तनाव भरे माहौल में रूस युद्धाभ्यास करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

Russia has already started manoeuvres before the possible war against Ukraine. The President of Ukraine is constantly saying that Russia has increased military forces along the borders and war has been waged through separatists. While on the other hand, Russia is testing its nuclear weapons. Watch.

Advertisement
Advertisement