Russia Ukraine Crisis: रूस पहले तो यूक्रेन के दो टुकड़े करता है फिर शांति सेना दोनों इलाकों में भेज रहा है. रूस की इस गुस्ताखी से दुनिया के देशों के करारी चोट पहुंची है. अमेरिका से लेकर यूएन और फ्रांस जर्मनी तक रूस के इस अड़ियलपन से नाराज हैं. सवाल ये है कि जो रूस एक झटके में यूक्रेन के दो टुकड़े कर सकता है, वो किस हद तक दवाब में आएंगे. यूएन में सभी देशों ने अपना पक्ष रखा है और भारत ने दो टूक कहा कि वो शांति से मसला सुलझाने के पक्ष में है. आखिर रूस ने क्या फैसला किया है और उसे लेकर अमेरिका, ब्रिटेन समेत कुछ देशों ने क्यो नाराजगी जताई है. देखिए.
Russian President Vladimir Putin on Monday signed a decree in Moscow recognising the independence of the Donetsk and Luhansk regions in eastern Ukraine. Watch this video to know how America and Britain reacted to this step of Russia.