scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine: Kyiv की सड़कों पर क्यों बिछाया जा रहा बोल्डरों का जाल? देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Ukraine: Kyiv की सड़कों पर क्यों बिछाया जा रहा बोल्डरों का जाल? देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े इस महायुद्ध को एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है. यूक्रेन के जेपोरीजिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने हमला कर दिया. धमाके के बाद प्लांट से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. माइकोलेव पर भी रूसी सेना जबरदस्त बम बरसा रही है. यूक्रेन की सेना भी जमकर जवाब दे रही है. रूसी सेना पर गोलीबारी की तस्वीरें इंटरनेट पर जारी कर दी गई हैं. यूक्रेन ने बुचा शहर को एक बार फिर आजाद करा लिया है. पहले रूस ने इस पर कब्जे का दावा किया था. उधर कीव की सड़कों पर बोल्डरों का जाल बिछाया जा रहा है. आजतक संवाददाता राजेश पवार ने कीव की सड़कों से भेजा रिपोर्ट, देखें.

More than a week has passed since the war broke out between Russia and Ukraine. Today Russia attacked Ukraine's Zaporizhia Nuclear Plant. Reportedly Ukraine has once again liberated the city of Bucha. Meanwhile, a net of boulders is being laid on the streets of Kyiv to stop the Russian army. Watch this ground report from the streets of Kyiv.

Advertisement
Advertisement