Russia Ukraine News: यूक्रेन में रूसी हमलों से हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे ही एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हो गई है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने दी है. मंगलवार को रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन है. वह कर्नाटक का रहने वाला था. आज सुबह से रूस ने यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले तेज कर दिए हैं. कीव की तरफ रूसी सेना का बड़ा काफिला तेजी से बढ़ रहा है. यूक्रेन में बन रहे इन्हीं हालातों की कवरेज के लिए आजतक की टीम अपनी जान हथेली में लेकर वॉर जोन से रिपोर्टिंग कर रही है. इस वीडियो में देखिए कि कैसे आजतक संवाददाता राजेश पवार हवाई हमले के सायरन के बावजूद भी रिपोर्टिंग करते दिखे. देखिए ये वीडियो.
The Russian invasion of Ukraine has killed over 350 civilians so far. Meanwhile, an Indian student in Ukraine's Kharkiv region lost his life due to shelling, the Ministry of External Affairs confirmed on Tuesday. While reporting the incident from the warzone, Aajtak correspondent continued the reporting despite the sirens of the airstrike. Watch.