रूस-यूक्रेन की जंग पर पूरी दुनिया की निगाह है. लोग इस बात को देखकर हैरान हैं कि यूक्रेन जैसा छोटा देश वर्ल्डपावर रूस के सामने कैसे डटकर लड़ रहा है. आखिर कैसे यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध के मैदान में टिका हुआ है वो भी उस हालात में जब अमेरिका समेत नाटो के देशों ने सेना भेजने से इनकार कर दिया. वहीं, रूस-यूक्रेन जंग में पाकिस्तान की नीति पर ब्रिटेन भड़क गया है. हाल ही में इमरान खान पुतिन से मिले और उनके बीच गंभीर मुद्दों पर बातचीत हुई. अब ब्रिटेन पाक की नीति पर आपत्ति जताई है. देखें ये वीडियो.
For the last two weeks, the Russia-Ukraine attack is in the headlines. People are surprised to see how a small country like Ukraine is fighting firmly in front of World Power Russia. After all, how Ukraine is standing on the battlefield against Russia, that too in a situation when NATO countries including America refused to send troops. While Britain has flared up over Pakistan's policy in the Russia-Ukraine war. Watch this video.