scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine: ओडेशा में पहली बार पहुंचा कोई भारतीय चैनल, देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Ukraine: ओडेशा में पहली बार पहुंचा कोई भारतीय चैनल, देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

अब बात यूक्रेन के अहम बंदरगाह शहर ओडेसा की. काला सागर के पास स्थित यूक्रेन के सामरिक महत्व का अहम ठिकाना. पिछले दिनों रूसी फौज ने यहां तेल रिफाइनरी पर हमला किया था. आजतक देश का इकलौता न्यूज चैनल है जो ओडेसा पहुंचा है. यूक्रेन में नरसंहार के बाद सारी दुनिया भी हाहाकार मचा है. दुनिया भर बूचा नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. रूस के इस वहशियाना कदम से नाटो देश भी सकते में है. अब सवाल ये है कि क्या नाटो देश जंग के मैदान में कूदेंगे या फिर बाहर से ही यूक्रेन को हथियार थमा कर तमाशा देखेंगे. नाटो चीफ कह रहे हैं ये जंग लंबी चलेगी. नाटो देश यूक्रेन की मदद को तैयार रहें वहां कैसे हैं हालात, बता रही हैं आजतक की वॉर रिपोर्टर मौसमी सिंह.

An important base of strategic importance for Ukraine is located near the Black Sea in Odesa. Recently, the Russian army attacked the oil refinery here. Aaj Tak is the only news channel in the country which has reached Odessa. After the genocide in Ukraine, the whole world is also in turmoil. Watch Aaj Tak's exclusive report from Odessa

Advertisement
Advertisement