यूक्रेन के दो प्रांतों लुहांस्क और दोनेत्स्क को स्वतंत्र देश की मान्यता देकर पुतिन ने एक तरह से यूक्रेन पर हमले के ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं और यूक्रेन को वॉर्निंग दी है. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में एक इलाका है डोनबास, इस इलाके में दो प्रांत हैं- लुहांस्क और दोनेत्स्क जिन पर 2014 से ही रूस समर्थित अलगाववादियों का कब्जा है. पुतिन ने यूक्रेन के दोनों प्रांतों को मान्यता देकर अमेरिका ने ब्रिटेन को सीधी चुनौती पेश कर दी है. अब तक लुहांस्क और दोनेत्स्क में विद्रोहियों को रूस छिपकर मदद पहुंचाता आया है लेकिन अब इन दोनों प्रांतों को स्वतंत्र देश की मान्यता देकर रूस ने अपने तेवर दिखा दिये हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण अब लुहांस्क और दोनेत्स्क से ही होगा.
By recognizing the two Ukrainian provinces of Luhansk and Donetsk as independent countries, Putin has in a way signed an order to attack Ukraine. Donbas is an area in the eastern part of Ukraine, in this region, there are two provinces - Luhansk and Donetsk which have been occupied since 2014 by Russian-backed separatists who have declared these two provinces which Ukraine does not recognize. Is the world is going to witness a third world war? Watch this video.