रूस और यूक्रेन के बीच की बातचीत एक बार फिर बेनतीजा रही. ये तीसरे दौर की वार्ता था. दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति नहीं बन पाई. हालांकि युद्ध में फंसे लोगों को सुरक्षित कॉरिडोर देने को लेकर चर्चा हुई. इस मुद्दे पर भी यूक्रेन ने रूस के उस प्रस्ताव को इनकार कर दिया जिसमें शरणार्थियों को रूस और बेलारूस जाने का रास्ता दिया गया था. अब अगली बातचीत 10 मार्च को हो सकती है. इस बार टर्की के किसी शहर में रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात होगी. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएनल मैक्रो ने कहा है कि वो आज जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ युद्ध संकट को लेकर बात करेंगे.
The talks between Russia and Ukraine were inconclusive for the third time. There was no agreement on a ceasefire. However, there was a discussion about giving a safe corridor to the people trapped in the war. Ukraine refused Russia's proposal of giving refugees a way to Russia and Belarus. Now the next conversation can be held on March 10.