scorecardresearch
 
Advertisement

France on Russia-Ukraine War: रूसी हमले का डर, फ्रांस ने समंदर में उतारीं 3 परमाणु पनडुब्बियां!

France on Russia-Ukraine War: रूसी हमले का डर, फ्रांस ने समंदर में उतारीं 3 परमाणु पनडुब्बियां!

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के 31वां दिन हो गए हैं लेकिन ना ही ये जंग थमने का नाम ले रही है और ना ही तबाही की तस्वीर कम हो रही है. इस बीच लगातार युद्ध में परमाणु हमले की धमकियों का दौर जारी है जहां नाटो के प्रतिबंधों के बीच रूस के एक बड़ा कदम उठाया है जिसने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. रूस ने परमाणु पनडुब्बियों का जखीरा समंदर में उतरा है जिसने खलबली मचा दी है. वहीं, रूस की न्यूक्लियर धमकी के बीच नाटो की बैठक के बाद भी न्यूक्लियर हथियार को लेकर बड़ा बयान आया है. नाटो ने साफ कहा है कि अगर युद्ध में कैमिकल हथियार या परमाणु हथियार का इस्तेमाल होता है तो नाटो देश भी चुप नहीं रहेंगे. देखें ये वीडियो.

Russian President Vladimir Putin’s fear of nuclear attack is increasing if Russia does not win even after 30 days in the war in Ukraine. The Russian army is dropping bombs on Ukraine through its super-destructive hypersonic missiles and many deadly rockets, but it is not getting any significant success. While France has deployed three nuclear submarines. Watch this video.

Advertisement
Advertisement