scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Update: रूस के खिलाफ पश्चिमी कंपनियों ने किया आर्थिक हमला, देखें

Russia-Ukraine Update: रूस के खिलाफ पश्चिमी कंपनियों ने किया आर्थिक हमला, देखें

रूस पर पाबंदियों का दायरा काफी बढ़ता जा रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच पश्चिमी देशों की कंपनियां रूस और यूक्रेन से अपना कारोबार समेट रही हैं. रूस पर लगे कई तरह के आर्थिक प्रतिबंधों के बाद कई कंपनियों ने देश में अपने बिजनेस को लेकर एक रिव्यू किया है और कारोबार समेटने या अस्थायी तौर पर सर्विसेज बंद करने की घोषणा की है. इसी बीच, मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) ने रूस में अपने ऑपरेशन्स सस्पेंड करने का ऐलान किया है. देखें ये वीडियो.

In the wake of the ongoing Russia-Ukraine War, companies from Western countries are withdrawing their business from Russia and Ukraine. S payments firms Visa Inc (V.N) and Mastercard Inc on Saturday said they were suspending operations in Russia over the invasion of Ukraine, and that they would work with clients and partners to cease all transactions there. Watch this video.

Advertisement
Advertisement