यूक्रेन में जंग का 34वां दिन है और युद्ध रुकने का फिलहाल कोई रास्ता नहीं दिख रहा. दोनों देश के बीच कल इंस्तांबुल में बातचीत होनी थी लेकिन कल ये वार्ता हो नहीं पाई.रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत में टर्की के राष्ट्रपति तइप अर्दवान अहम भूमिका निभा रहे हैं. बातचीत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को राजी करने में अर्दवान का अहम रोल बताया जाता है. हालांकि, पुतिन के साथ जेलेंस्की आमने-सामने बैठकर बात करना चाहते हैं लेकिन रूसी राष्ट्रपति इसके लिए तैयार नहीं हैं. बहरहाल रूस और यूक्रेन बातचीत से पहले एक खुलासे से नया बवाल शुरू हो गया है. देखें ये वीडियो.
It is the 34th day of the war in Ukraine and there is currently no sign that this war may have an end. Talks between the two countries were to be held in Istanbul on Monday, but could not take place. Turkish President Taip Ardavan is playing an important role in the talks between Russia and Ukraine. Ardavan is said to have played an important role in persuading Russian President Vladimir Putin to negotiate. Although Zelensky wants to talk face-to-face with Putin, the Russian President is not ready for it. Watch this video.